स.एम.बी. स्कूल में इन्वेस्टिचर सेरेमनी का भव्य आयोजन

रानी (राजस्थान): एस.एम.बी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रानी में दिनांक 26 जुलाई को इंवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। इस समारोह का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना एवं उन्हें जिम्मेदारियों के प्रति सजग बनाना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था सचिव श्री घीसूलाल जी, कोषाध्यक्ष श्री राणा राम जी, एवं प्रशासक श्रीमती अकीला हरिहरन द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात नव-निर्वाचित छात्र परिषद् के सदस्यों को बैज पहनाकर एवं ध्वज सौंपकर उन्हें उनके दायित्वों का संकल्प दिलाया गया।

इस अवसर पर हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन, एवं स्पोर्ट्स कैप्टन आदि पदों पर नियुक्त विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास एवं उत्साह के साथ अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली।

संस्था सचिव श्री घीसूलाल जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्र परिषद् की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया तथा सभी छात्रों को अनुशासन, समर्पण एवं नेतृत्व भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। समारोह प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ और विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए यह एक यादगार अनुभव रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *