श्री आईजी शिक्षण संस्थान रानी द्वारा संचालित श्री मोती बाबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिनांक 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को योग के प्रति जागरूक करना, उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना तथा अनुशासित जीवन शैली को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की गतिविधियाँ की गईं। प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों को योग के महत्व एवं लाभों की जानकारी दी गई। साथ ही नियमित योगाभ्यास को जीवन का हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
संस्थान प्रमुख श्री घीसुलाल जी चौधरी ने योग को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए इसके दैनिक जीवन में महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन और आत्मा भी संतुलित होती है।
इस अवसर पर संस्था सदस्य श्री सीताराम चौधरी, श्री अमरसराम चौधरी एवं विद्यालय स्टाफ ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और उपस्थित अभिभावकों व छात्रों को योग के प्रति जागरूक किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षकों एवं योग प्रशिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।





