एस.एम.बी. स्कूल में छात्र परिषद् चुनाव संपन्न — प्रबंधन समिति की गरिमामयी उपस्थिति में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उत्सव

एस.एम.बी. स्कूल में छात्र परिषद् चुनाव संपन्न — प्रबंधन समिति की गरिमामयी उपस्थिति में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उत्सव

रानी (राजस्थान): एस.एम.बी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रानी में दिनांक *1 जुलाई 2025 को विद्यालय छात्र परिषद् चुनाव अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुए। इस वर्ष पहली बार चुनाव प्रक्रिया में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का उपयोग किया गया, जिससे मतदान प्रक्रिया और भी अधिक पारदर्शी, तटस्थ और आधुनिक बनी।

इस लोकतांत्रिक आयोजन में कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। छात्रों ने हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स इंचार्ज एवं अन्य प्रतिनिधियों के चयन हेतु अपने मत दिए। संपूर्ण मतदान प्रक्रिया का संचालन मतदान अधिकारी श्री दीनदयाल एवं श्री किशन गहलोत द्वारा किया गया, जो अनुशासनपूर्ण एवं निष्पक्ष रही।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के
🔹 अध्यक्ष – श्री वनाराम जी सिरवी
🔹 उपाध्यक्ष* – श्री *अमित कुमार जी चौधरी
🔹 *सचिव* – श्री घीसुलाल जी
संस्थान प्रबंधक समिति के सभी गणमान्य सदस्यों ने इस चुनाव कार्यक्रम में भाग लिया।

तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों, नेतृत्व कौशल एवं नागरिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरणादायक संदेश दिए।

स्कूल प्रशासक श्रीमती अकीला हरिहरन ने अपने संदेश में कहा –

“इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल छात्रों में नेतृत्व, निर्णय क्षमता और उत्तरदायित्व जैसे गुणों का विकास करती हैं, बल्कि उन्हें एक सजग एवं सशक्त नागरिक बनने की दिशा में भी मार्गदर्शन देती हैं।”

चुनाव प्रक्रिया के सफल समापन पर विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास और उत्सव का वातावरण रहा। विजयी छात्र प्रतिनिधियों को जल्द ही एक औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह में पदभार ग्रहण कराया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *